अमर सिंह के सहारे पूर्वांचल भी साधेगी रालोद

अमर सिंह और जयाप्रदा ने कांग्रेस में जाने की अटकलों को विराम देकर सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का दामन थाम लिया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में मजबूत मानी जाने वाली रालोद अमर सिंह की मदद से पूर्वाचल में अपनी जड़ मजबूत करने के प्रयास में रहेगी। रामपुर से सांसद जयप्रदा व अमर सिंह को रालोद लोकसभा चुनाव में उतारने को तैयार है।  हाल में कांग्रेस में जाने को लेकर चर्चा मे रहीं जयाप्रदा ने रालोद का दामन थाम लिया है। आज अमर सिंह के साथ ही वह रालोद में शामिल हो गई। जयाप्रदा के रूप में जहां रालोद को एक चेहरा मिल गया है, वहीं अमर सिंह के आने से रालोद की पूरब में कमजोर पड़ी पकड़ मजबूत होने की संभावना बढ गई है, क्योंकि समाजवादी पार्टी (सपा) में रहते हुए व लोकमंच के बैनर तले अमर सिंह ने पूरब में ही अपनी पूरी सियासी कसरत केंद्रित रखी थी। साथ ही, अजित सिंह जहां हरित प्रदेश के समर्थक हैं, वहीं अमर सिंह पूर्वाचल के। ऐसे में फिर छोटे राज्यों के मुद्दे को हवा मिलनी तय है। गौरतलब है कि कांग्रेस के साथ तालमेल कर लोकसभा चुनाव लड़ रही रालोद में अमर सिंह ने भी अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकमंच का विलय भी कर लिया है।

No comments: